Wednesday, March 26, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: महिला सहकारी समितियों के सुदृढ़ीकरण पर कार्यशाला आयोजित

Rajasthan News: महिला सहकारी समितियों के सुदृढ़ीकरण पर कार्यशाला आयोजित

Rajasthan News: सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अनेक ऐसी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनसे महिलाओं का सशक्तीकरण हो रहा है और वे आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं देश की आधी आबादी हैं, उन्हें देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने की आवश्यकता है।

सहकारिता मंत्री सोमवार को राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंध संस्थान (राइसेम) में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत आयोजित महिला सहकारी समितियों के सुदृढ़ीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावना के अनुरूप देश में विगत एक दशक से महिलाओं को प्राथमिकता देकर योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मातृ शक्ति के सम्मान के लिए हर घर शौचालय और लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। श्री दक ने कहा कि अब हर योजना का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारत सरकार और राजस्थान सरकार सहकारिता क्षेत्र पर विशेष रुप से फोकस कर रही है। वर्ष 2021 में देश में सहकारिता मंत्रालय की स्थापना कर अमित शाह को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई, जिनके नेतृत्व में सहकारिता के क्षेत्र में विभिन्न नवाचार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहकार से समृद्धि अभियान के तहत देश में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं और इसमें भी महिलाओं पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बने और विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर हो, इसके लिए सभी को अपनी भागीदारी निभानी होगी।

Punjab News: थर्मल प्लांट घनौली के लिए पहुंच मार्ग को पक्का करने के लिए जल्द होगी बैठक

दक ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और उन्हें छोटी-छोटी आवश्यकताओं के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़े, इसके लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम उठाये जा रहे हैं। राज्य में महिला सहकारी समितियों का गठन किया जा रहा है। इनमें महिला सदस्यों की हिस्सा राशि भी राज्य सरकार वहन कर रही है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारी समितियां अपने क्षेत्र के अनुकूल नये कार्य शुरु करें ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो। इस कार्य में विभाग के अधिकारी हर समय समितियों की सहायता के लिए तत्पर हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular