Saturday, April 12, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: जनजाति क्षेत्र में विकास की विभिन्न योजनाओं में तेजी से...

Rajasthan News: जनजाति क्षेत्र में विकास की विभिन्न योजनाओं में तेजी से होंगे कार्य

Rajasthan News: जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी शनिवार को बांसवाड़ा जिले के सघन दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बागीदौरा पंचायत समिति की बारी पंचायत के गांव धौलाखेरिया में माही अपर हाई लेवल केनाल परियोजना के टनल निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि आज आदिवासी अंचल में सिंचाई की महत्वपूर्ण योजना का श्रीगणेश हुआ है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद क्षेत्र में सिंचाई तंत्र मजबूत होगा, जिससे खेती-बाड़ी आसान होगी और आदिवासियों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संचालित विकास की विभिन्न योजनाओं में तेजी से कार्य किया जाएगा।

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा हर घर नल से पानी पहुंचाने की योजना बनाई गई, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।

उज्ज्वला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर से महिलाओं को चूल्हे के धुएं से निजात मिली है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानों के खातों में पैसा भेजा जा रहा है। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू कर इस सम्मान राशि में वृद्धि की है। इसके साथ ही 60 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का कार्य किया गया है।

Rajasthan News: शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री ने ली समीक्षा बैठक

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद श्री मदन राठौड़, विधायक श्री कैलाश मीणा, पूर्व मंत्री श्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, श्री धनसिंह रावत, श्री भवानी जोशी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के पश्चात् जल संसाधन मंत्री एवं जनजाति ​क्षेत्रीय विकास मंत्री ने जनप्रतिनधियों के साथ अपर हाई केनाल के चैनेज 102 कि.मी. रोहनिया (बागीदौरा) में डिग्गी निर्माण कार्य, अपर हाई केनाल के चैनेज 95 कि.मी. फलवा (बागीदौरा) में एचडीपीई पाईप लाइन बिछाने के कार्य तथा अपर हाई लेवल कैनाल के चैनेज 71 कि.मी. सज्जनगढ़ में ऑपन चैनल सेक्शन के खुदाई कार्य का अवलोकन किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular