Saturday, June 28, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: मण्डल की विभिन्न आवासीय योजनाऐं जल्द उतरेंगी धरातल पर

Rajasthan News: मण्डल की विभिन्न आवासीय योजनाऐं जल्द उतरेंगी धरातल पर

Rajasthan News: आवासन मंडल द्वारा बने फ्लैट और भूखंड खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सुखद खबर है। मंडल द्वारा जयपुर के प्रताप नगर योजना, सेक्टर-28 में 3BHK व 4BHK के 84 पलैट्स जल्द ही बनाए जाएँगे। मंडल जल्द ही इनकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर देगा।

यह निर्णय बुधवार को नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में आयोजित परियोजना समिति की 173वीं बैठक में लिया गया। राजस्थान आवासन मण्डल मुख्यालय में हुई इस बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।

श्री वैभव गालरिया ने बताया कि बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उच्च अधिकारियों द्वारा 07 फरवरी को हुई 172वीं बैठक में लिए गए निर्णयों की क्रियान्विति के बारे में भी जानकारी दी गई।

बीआईएस केयर ऐप से उत्पादों की प्रमाणिकता की करें जांच

आवास का सपना साकार करती विभिन्न योजनाएं जल्द होगी धरातल पर—
गालरिया ने बताया की जयपुर के प्रताप नगर योजना के सेक्टर-28 में ग्रीनवुड आईकोनिक टाॅवर उच्च आय वर्ग के लिए 84 फ्लैट्स, ग्राम गोपालपुरा तहसील व जिला बांरा में 497 भूखण्ड का अनुमोदन तथा पानेरियों की मादडी, उदयपुर आवासीय योजना में EWS व LIG फ्लैट्स की योजना का आंशिक संशोधन के साथ अनुमोदन किया गया।

आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि ग्राम गोपालपुरा तहसील व जिला बांरा की प्रस्तावित आवासीय योजना (क्षेत्रफल 14.68 हैक्टेयर) के मानचित्र अनुमोदन, तथा पानेरियों की मादडी, उदयपुर आवासीय योजना में मध्यम आय वर्ग-A व मध्यम आय वर्ग-B के फ्लैट्स के नियोजन के संबंध में निर्णय लिया गया।

परियोजना समिति के सदस्य सचिव मुख्य नगर नियोजक श्री अनिल माथुर ने मानचित्रों के माध्यम से सभी योजनाओं के बारे में अधिकारियों को विस्तार से बताया व संबंधित जानकारियां दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular