Wednesday, March 26, 2025
HomeपंजाबRajasthan News: दो दिवसीय 'राजस्थान आईटी दिवस 2025' का आयोजन 27-28 मार्च...

Rajasthan News: दो दिवसीय ‘राजस्थान आईटी दिवस 2025’ का आयोजन 27-28 मार्च को

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से ‘राजस्थान आईटी दिवस 2025’ का आयोजन 27-28 मार्च को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में किया जाएगा। यह दो दिवसीय आयोजन राज्य में नवाचार, प्रौद्योगिकी और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत मंच प्रदान करेगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं, स्टार्टअप्स, निवेशकों, कॉर्पोरेट्स, भागीदारों, शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी प्रतिनिधियों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करना है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित होने वाले इस आयोजन में 4 हजार से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें गणमान्य अतिथियों के साथ ही उद्योग संगठन, स्टार्टअप सीईओ और संस्थापक, मशहूर हस्तियां और देशभर से स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के प्रतिभागी शामिल होंगे।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की शासन सचिव एवं आयुक्त श्रीमती अर्चना सिंह ने बताया कि राजस्थान आईटी दिवस 2025 राज्य के डिजिटल परिवर्तन और तकनीकी विकास की यात्रा में महत्वपूर्ण कदम होगा। यह आयोजन राजस्थान को डिजिटल उद्यमिता और तकनीकी प्रगति के केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। यह न केवल प्रौद्योगिकी विकास को गति देगा, बल्कि युवाओं को नवाचार के लिए भी प्रेरित करेगा।

बॉयलर्स बिल लोकसभा में पेश : 7 में से 3 अपराधों को अपराध की श्रेणी से बाहर किया गया

पिच बैटल और गेम जैम होंगे मुख्य आकर्षण—

राजस्थान आईटी दिवस 2025 तकनीक, रचनात्मकता और व्यावसायिक कुशलता का रोमांचक मिश्रण होगा। इसमें शामिल हैं:

पैनल चर्चाएं: उद्योग के दिग्गज और विशेषज्ञ एआई के भविष्य, फिनटेक, सस्टेनेबल टेक इनोवेशन और राजस्थान में उद्यमिता की स्थिति जैसे विषयों पर गहन चर्चा करेंगे। प्रमुख प्रतिभागियों में अनुभव दुबे, संस्थापक, चाय सुट्टा बार, मोहित यादव, सह-संस्थापक, मिनिमलिस्ट, महावीर प्रताप, अध्यक्ष, आरवीसीएफ, भारत सेठी, संस्थापक, रेज कॉफी, गौरव खत्री, संस्थापक और सीईओ, नॉइज, आशीष कुलकर्णी, सह-अध्यक्ष, एवीजीसी, समीर जैन, प्रबंध निदेशक, प्राइमस पार्टनर्स आदि शामिल होंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular