Rajasthan News: राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को यहां विधान सभा में विकसित भारत युवा संसद में राष्ट्रीय स्तर के लिये चयनित तीन युवतियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी।
विधान सभा अध्यक्ष ने विकसित भारत युवा संसद में भाग लेने आये प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवाओं को भी निरंतर मेहनत करने के लिये कहा। विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने जयपुर की हर्षिता शर्मा को प्रथम, बीकानेर की मनीषा जोशी को द्वितीय और अलवर की रिंकी खातून को तीसरे स्थान पर चयन के लिये सम्मानित किया।
Rajasthan News: जाली बिलों से कर चोरी के मामलों में सीए अंकित जैन गिरफ्तार
इस युवा संसद के लिए केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा राजस्थान के सभी जिलों से 18 से 25 वर्ष के 140 युवाओं का चयन किया गया था। विधान सभा सदन में बुधवार को दिनभर हुई चर्चा में प्रत्येक युवा ने ”संविधान के 75 वर्ष” विषय पर तीन मिनट में अपने विचार व्यक्त किये। 140 युवाओं में से तीन युवाओं का चयन विधायक डॉ. कैलाश वर्मा, डॉ. शिखा बराला और श्री मनीष यादव ने किया। ये चयनित युवा राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेंगे। युवा संसद की कार्यवाही राजस्थान विधान सभा के सदन में प्रात: 10 बजे से सायं 7.30 बजे तक चली।
विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने प्रदेश भर से युवा संसद में भाग लेने आये युवाओं के साथ विधान सभा के मुख्य द्वार के समीप समूह फोटो सेशन भी करवाया।