Friday, April 18, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: प्रदेश को विद्युत ऊर्जा में सरप्लस स्टेट बनाने के लिए...

Rajasthan News: प्रदेश को विद्युत ऊर्जा में सरप्लस स्टेट बनाने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित

Rajasthan News: ऊर्जा राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर गुरूवार को चूरू दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने चुरू जिला परिषद सभागार में डिस्कॉम अधिकारियों की बैठक में विभागीय योजनाओं पर चर्चा करते हुए विस्तृत निर्देश दिए।

नागर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में सरप्लस स्टेट बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। ऊर्जा क्षेत्र के निरंतर उन्नयन के लिए विभाग स्तर नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है।

ऊर्जा राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आरडीएसएस योजनांतर्गत चल रहे विद्युत संबंधी कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएं। अधिकारी विभागीय कार्यों का नियमित एनालिसिस करें तथा फील्ड स्तरीय टीम के बेहतरीन प्रबंधन से गुणवत्तापूर्ण सेवाएं आमजन को दें।

कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ सख्त कदम : स्वास्थ्य विभाग ने एसटीएफ का गठन किया, हिसार के नोडल अधिकारी पीएनडीटी निलंबित

उन्होंने आरडीएसएस योजनांतर्गत विद्युत कार्यों, बजट घोषणाओं, पीएम सूर्यघर योजनांतर्गत सोलर कनेक्शन, पीएम कुसुम योजनांतर्गत कनेक्शन, लंबित कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन आदि सहित विभागीय योजनाओं व कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular