Tuesday, April 15, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: बाबा साहब की सामाजिक न्याय की अवधारणा को मूर्त रूप...

Rajasthan News: बाबा साहब की सामाजिक न्याय की अवधारणा को मूर्त रूप दे रही है सरकार

Rajasthan News: प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर दो दिवसीय प्रवास पर जिला उदयपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विविध कार्यक्रमों में भाग लिया। नागर ने सोमवार को कोर्ट चौराहा पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।

उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान निर्माण में बाबा साहब का योगदान सर्व विदित है। उन्होंने सामाजिक न्याय की अवधारणा को लेकर संविधान में प्रावधान किए, ताकि वंचित वर्ग भी मुख्य धारा में आकर देश के विकास में सहभागिता निभा सके।

CM योगी ने डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि: बोले- उत्तर प्रदेश में बाबा साहेब के नाम पर होगा जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम

नागर ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार बाबा साहब की इसी अवधारणा को मूर्त रूप देने के प्रयासों में जुटी हैं। केंद्र व राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्यरत हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular