Rajasthan News: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार 8 मार्च को राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में तथा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की गरीमामयी उपस्थिति में यह भव्य कार्यक्रम बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में संपन्न होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण के उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, पुरुषों एवं एनजीओ को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:30 बजे होगी, जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया जाएगा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपोषण न्यूट्री किट योजना की गाइडलाइन, अमृत आहार योजना के तहत 5 दिवसीय दूध वितरण की स्वीकृति, तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित आश्रय संस्थानों में लैंगिक समानता बढ़ाने हेतु स्वीकृतियां जारी की जाएंगी।
पंचकूला में एयरफोर्स का जगुआर क्रैश, पायलट ने पैराशूट से कूदकर बचाई जान
इसके अतिरिक्त, ग्रामीण विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग तथा राजस्व विभाग द्वारा नारी सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री द्वारा उद्बोधन, निदेशालय महिला अधिकारिता पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजनांतर्गत पुरस्कार वितरण, एवं अंत में माननीय मुख्यमंत्री महोदय का प्रेरणादायक संबोधन होगा।
इस अवसर पर मंजू बाघमार , राज्य मंत्री, डब्ल्यूसीडी, मंजू शर्मा, सांसद, जयपुर शहर, सौम्या गुर्जर, मेयर, जयपुर ग्रेटर, कुसुम यादव, मेयर, जयपुर हैरिटेज,श्रीमती रमा देवी, जिला प्रमुख, जयपुर तथा श्री कुलदीप रांका, एसीएस, डब्ल्यूसीडी उपस्थित रहेंगे।
यह समारोह नारी सशक्तिकरण की दिशा में राजस्थान सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।