Rajasthan News:राजस्थान दिवस के तहत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को भीलवाड़ा में राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव में भाग लिया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से विकास कार्यों को लेकर आत्मीय संवाद किया।
हनुमानगढ़ के श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिले के केंचियां में 400 केवी जीएसएस स्टेशन मंजूर होने से क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी।
सवाईमाधोपुर के महावीर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बताया कि बांध व एनीकट के निर्माण से 8 गांवों के लोगों को लाभ होगा व इससे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी भी मिल सकेगा।
Rajasthan News: मुख्य निर्वाचन अधिकारी की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोग
श्रीगंगानगर के विक्रम ने मुख्यमंत्री को बताया कि ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की बदौलत आमजन को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने जिले के विकास के लिये अनेक घोषणाएं करने और बजट में नहरी विकास के लिये 2150 करोड़ रूपये की राशि के प्रावधान के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
प्रतापगढ़ के घनश्याम पाटीदार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बताया कि 132 केवी जीएसएस की स्थापना होने से क्षेत्र के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सकेगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।