Rajasthan News: ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण (रूडा) द्वारा 25 से 30 मार्च् तक 6 दिवसीय प्रदर्शनी एवं कार्यशाला शिल्पांगन का आयोजन जवाहर कला केन्द्र की चतुर्दिक गैलरी 1 व 2 में आयोजित की जायेगी।
प्रदर्शनी में आकर्षक टैक्सटाईल और मिनिएचर पेंटिंग के साथ लकड़ी, पत्थर और संगमरमर से बने हस्तशिल्प, हस्तनिर्मित कलाकृतियां, आभूषण, चर्म उत्पाद, मोजड़ियां और जयपुर ब्लू पॉटरी उपलब्ध रहेगी। प्रदर्शनी प्रात: 11 बजे से सायं 9 बजे तक दर्शकों के लिए नि:शुल्क रहेगी।