Monday, April 21, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: शेखावाटी को मिलेगा पर्याप्त पानी: मुख्यमंत्री शर्मा

Rajasthan News: शेखावाटी को मिलेगा पर्याप्त पानी: मुख्यमंत्री शर्मा

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को झुंझुनूं जिले में इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत निर्मित मलसीसर डैम का दौरा किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से परियोजना की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र में लोगों को पेयजल और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है और सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है।

यमुना जल समझौते पर हो रहा ठोस क्रियान्वयन
शर्मा ने बताया कि उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही शेखावाटी क्षेत्र में यमुना जल लाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार के साथ एमओयू किया था, जिसकी प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा, *“हमारी सरकार कथनी और करनी में अंतर नहीं रखती — जो वादा किया, वह निभाया।”

Rajasthan News: डेयरी उत्पादों को बनाएंगे विश्वस्तरीय ब्रांड- मंत्री जोराराम कुमावत

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने शेखावाटी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और यहां के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने ‘कर्म भूमि से मातृभूमि’ अभियान के तहत जल संरक्षण संरचना का शिलान्यास भी किया और पूजा-अर्चना कर जल संरक्षण के प्रति आस्था प्रकट की।

इस मौके पर श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामगोपाल सुथार, विधायक श्री राजेंद्र भांबू, श्री विक्रम सिंह जाखल, जिला प्रमुख श्रीमती हर्षिनी कुलहरी समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular