Rajasthan News: राष्ट्रीय अन्य पिछडा आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल ने पिछडा वर्ग कल्याण से संबंधित योजनाओं एवं अन्य कार्यक्रमों के संबंध में गुरूवार को अलवर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक ली।
राष्ट्रीय पिछडा आयोग के सदस्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अन्य पिछडा वर्ग कल्याण के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रभावी मॉनिटरिंग करें। इन योजनाओं व कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पात्रा व्यक्तियों को लाभांवित करावे।
Rajasthan News: राजस्थान दिवस पर अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन
उन्होंने उपखण्ड अधिकारी अलवर को अन्य पिछडा वर्ग के प्रमाण पत्रों के आवेदन एवं स्वीकृति के संबंध में फीडबैक लेकर निर्देश दिये कि नियमानुसार कार्यवाही करते हुए लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करावे।
उन्होंने निर्देश दिये कि अन्य पिछडा वर्ग के कल्याण के लिए संचालित राजकीय छात्रावासों का समय-समय पर निरीक्षण करें जिससे छात्रावासों में आवश्यक व्यवस्थाएं व्यवस्थित एवं सुचारू बनी रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि संविदा कर्मियों से संबंधित समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करें।