Saturday, March 22, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: जोधपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली पर जोर

Rajasthan News: जोधपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली पर जोर

Rajasthan News: डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने जोधपुर में अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने और राजस्व लक्ष्य पूर्ण करने के साथ ही गर्मी में विद्यंुत आपूर्ति बाधित नहीं हो इसके लिए निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत मीटरिंग, बिलिंग और वसूली सुनिश्चित की जाए और नियंत्रण कक्ष स्थापित कर मॉनिटरिंग की जाए। सुश्री आरती डोगरा गुरूवार को जोधपुर स्थित डिस्कॉम मुख्यालय सभागार मंे बाडमेर और जोधपुर संभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी।

गर्मी में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखे, ताकि पेयजल आपूर्ति नही हो बाधित

डिस्कॉम्स चेयरमैन डोगरा ने स्पष्ट कहा कि गर्मी के दौरान बिजली कटौती नहीं हो, इसके लिए फीडर सुधार कार्य समय रहते पूर्ण कर लिया जाये और इसके कारण किसी भी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने अभियंताओं को अभी से ठोस योजना तैयार करने और सक्रिय रहने के निर्देश दिए। इसके लिए कॉल सेंटर से पिछले साल इन तीन महीनों मंे आई शिकायतों की समीक्षा कर समस्या के मूल कारणों की तह में जा कर उसके समाधान की रणनीति तैयार करने को कहा।

बिजली बिल समय पर जमा हो यह करें प्रयास

चेयरमैन डोगरा ने कहा कि कई उपभोक्ता बिजली काटे जाने के डर से ही बिल भरते हैं। इस प्रवृत्ति को बदलने के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने और हर उपभोक्ता को समय पर बिल भुगतान के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया जाना चाहिये। चेयरमैन सुश्री आरती डोगरा ने कहा कि वरिष्ठ अभियंता, नए अधिकारियों व अभियंताओं को विभागीय कार्यप्रणाली से अवगत करावे और कार्यशैली सिखाए।

Punjab Weather: पंजाब में बढ़ेगी गर्मी; बठिंडा सबसे गर्म, तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना

आरडीएसएस कार्यों की समीक्षा

बैठक में जोधपुर और बाड़मेर संभाग में आरडीएसएस (Revamped Distribution Sector Scheme) के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में वेंडर्स भी उपस्थित थे।
यह भी दिए निर्देश

—बिजली चोरी रोकने के लिए प्राथमिकता से एबी केबल और स्मार्ट मीटरिंग लगाई जाए। मीटर घरों के बाहर लगाये जाये।
—डिफेक्टिव मीटर की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए।
—बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया जाए। पीडीसी वसूली के लिए भी योजनाबद्व तरीके से प्रयास करे।
—सभी सहायक अभियंता कार्यालयों के स्टोर को ऑनलाइन किया जाए और प्रतिदिन रिकॉर्ड अपडेट किया जाए।

बैठक में प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल, निदेशक तकनीक वी. के. छंगाणी, निदेशक वित्त ओम प्रकाश सीरवी, सचिव प्रशासन अमानुल्लाह खां, संभागीय मुख्य अभियंता पी. एस. चौधरी, एन. के. जोशी, मुख्य अभियंता मुख्यालय के. एल. मेघवाल, कंपनी सचिव आर. के. सिंह सहित जोधपुर और बाड़मेर वृत्तों के अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular