Rajasthan News: जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय, राजस्थान, जयपुर के द्वारा जिला सीकर में कानिस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) (नॉन टी.एस.पी.) के वर्गवार 118 (02 खेल कोटा सहित) रिक्त पदों की पूर्ति के लिए गठित बोर्ड द्वारा तैयार की गई चयन सूची के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा 118 अभ्यार्थियों की वरिष्ठता अनुसार चयन सूची जारी की गई थी।
पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के द्वारा कानिस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) (उत्कृष्ठ खिलाडी कोटा के लिए) जिला सीकर के विज्ञाप्ति पदों पर भर्ती में नियुक्ति के अनिच्छुक, अन्यत्र नियोजन एवं अन्य कारणों से रिक्त रहे पदों को भरे जाने के लिए रिव्यू कार्यवाही के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान जयपुर के द्वारा पूर्व में गठित चयन बोर्ड को ही अधिकृत करने पर गठित बोर्ड द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार रिक्त रहे पदों की पूर्ति के लिए 27 फरवरी 2025 को रिव्यू बोर्ड की कार्यवाही कर संशोधित चयन सूची की कार्यवाही की गई।
रिव्यू चयन सूची में कानिस्टेबल सामान्य पद के लिए 10 अभ्यार्थियों को वरियता के अनुसार नव चयन किया गया। नव चयनित अभ्यार्थियों की चयन सूची को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) राजस्थान जयपुर के द्वारा अनुमोदित किया गया।
कानिस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के लिए रिव्यू उपरान्त नव चयनित अभ्यर्थी
रिव्यू सूची का सक्षम स्तर से अनुमोदन होने के उपरान्त राजस्थान पुलिस वेबसाईट https://police.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है। नव चयनित अभ्यार्थियों की चयन सूची को कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला सीकर एवं रिजर्व पुलिस लाईन जिला सीकर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है। परीक्षा परिणाम के प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है, फिर भी कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला सीकर की सूचना को ही अधिकृत माना जावेगा।
Rajasthan News, 500 कम्पनीज में इन्टर्न के रुप में काम करने के लिए 12 मार्च तक करें आवेदन
नव चयनित अभ्यर्थी की सूची इस प्रकार है :—दिलीप कुमार, मनोज कुमार, कुंदन सिंह राठौड़, संजय कुमार शर्मा, कविता देवी, प्रीति कुमारी, अनिता, विनोद मीना,संदीप, रजनी है।
समस्त नव चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे भर्ती की आगामी प्रक्रिया यथा स्वास्थ्य परीक्षण, चरित्र सत्यापन, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्रों सहित मय अन्य समस्त दस्तावेजों के सत्यापन के लिए अपने समस्त मूल दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित 2-2 छाया प्रतियां अपने साथ में लेकर 18 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला सीकर में अपनी उपस्थिति दिया जाना सुनिश्चित करेंगे। चयनित अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में यह मानते हुए कि आप इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक नहीं है। जिसके कारण संबंधित अभ्यर्थी के नाम को नियमानुसार चयन सूची (संबंधित वर्ग) से पृथक करने की कार्यवाही की जावेगी।