Rajasthan News: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेशवासियों को सभी आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराई जा रही हैं।
हमारी सरकार ने मेड़ता क्षेत्रवासियों की मंशानुसार चिकित्सालय को राजकीय उप जिला अस्पताल मेड़ता में क्रमोन्नत किया था। उन्होंने कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त पदों को शीघ्र ही भर दिया जाएगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उप जिला अस्पताल मेड़ता में विभिन्न कारणों से परिसर का विस्तार नहीं हो पाया है। वर्तमान में यहां हर माह 21 हजार 750 ओपीडी दर्ज की जा रही है। साथ ही, यहां ट्रोमा सेंटर भी संचालित है।
Punjab News: महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रोजेक्ट हिफाजत का शुभारंभ
इससे पहले विधायक श्री लक्ष्मण राम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राजकीय उप जिला अस्पताल मेड़ता में स्वीकृत 28 चिकित्सकों के पदों पर 13 चिकित्सक और अराजपत्रित संवर्ग के 72 स्वीकृत पदों में से 41 कार्यरत हैं। उन्होंने राजकीय उप जिला अस्पंताल मेडता सिटी में राजपत्रित एवं अराजपत्रित संवर्ग के स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों का विवरण सदन के पटल पर रखा।