Rajasthan News: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को नई दिल्ली की संस्था एसोसिएशन ऑफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने विभिन्न 3 श्रेणियों में रनर पुरस्कार के लिए चयनित किया है।
रोडवेज अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजस्थान रोडवेज को मिले इन पुरस्कारों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि नेशनल पब्लिक बस ट्रांसपोर्ट अवार्ड श्रेणी में राजस्थान रोडवेज को रोड सेफ्टी, नॉन ट्रैफिक रिवेन्यू एवं एम्पलाई प्रोडक्टिविटी अवार्ड (ग्रामीण) श्रेणी में रनर अप का पुरस्कार दिया जाएगा।
Rajasthan News: सीकर में कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा की रिव्यू सूची हुई जारी
शर्मा ने बताया कि 8 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में कार्यकारी निदेशक प्रशासन श्री चांदमल वर्मा एवं कार्यकारी निदेशक अभियांत्रिकी श्री रवि सोनी ये पुरस्कार ग्रहण करेंगे।