Sunday, April 27, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: कृषि उपज मण्ड़ी का सचिवराजन विशाल ने किया निरीक्षण

Rajasthan News: कृषि उपज मण्ड़ी का सचिवराजन विशाल ने किया निरीक्षण

Rajasthan News: शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने कृषि उपज मण्ड़ी समिति (अनाज) सीकर रोड, जयपुर का भ्रमण कर मण्ड़ी कार्यालय, एसेयिंग लैब, किसान कलेवा योजना के संचालन, मण्ड़ी व्यवस्थाओं, सार्वजनिक सुविधाओं, आधारभूत संरचनाओं, मंडी प्रांगण में नीलामी प्रक्रिया एवं मंडी प्रांगण में स्थित कृषि प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया।

प्रमुख शासन सचिव ने मण्ड़ी कार्यालय का निरीक्षण कर नियमन एवं ई-नाम व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही मण्ड़ी प्रवेश पत्र, मण्ड़ी समिति द्वारा बही प्रमाणीकरण, कृषक कल्याण शुल्क जमा कराने आदि प्रक्रियाओं की जानकारी मण्ड़ी प्रशासन से ली।

उन्होंने मण्ड़ी प्रांगण में वाहनों के आवागमन, पार्किंग व्यवस्था, अनाज नियमन व्यवस्था, व्यवसायियों एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मण्ड़ी में साफ-सफाई, रोशनी एवं पेयजल आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन कर सुविधाऐं बेहतर रखने हेतु मण्ड़ी अधिकारियों को निर्देशित किया। किसान कलेवा योजना में प्रतिदिन भोजन करने वाले पल्लेदारों व हम्मालों की कूपन व्यवस्था को और अधिक सुचारु करने, प्रतिदिन का रजिस्ट्रेशन संधारित करने और इस योजना का लाभ लेने वालों सहित अन्य पल्लेदारों व हम्मालों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

Mausam Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से हरियाणा में मौसम हुआ परिवर्तनशील,आसमान में छाया धूल का गुबार, जानिए-आगे कैसा रहेगा वेदर

शासन सचिव ने नीलामी प्रक्रिया का निरीक्षण कर व्यापारियों को ई–नाम से जोड़ने, ट्रेंड करने, ई– पेमेंट करने व योजना के क्रियान्वयन में आ रही परेशानियां को दूर करने हेतु मंडी समिति के अधिकारियों से कहा। उन्होंने ई–नाम व्यवस्था के अंतर्गत ग्रेन मोरफ़ोलॉजी मशीन से प्राप्त परिणामों में कृषि जींस की ग्रेड निर्धारित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा।

राजन विशाल ने कृषि प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण कर इकाई की कार्य प्रणाली, उपयोग में आने वाली जिंसों का निरीक्षण किया तथा प्रसंस्करण करता को राजस्थान सरकार व केंद्र सरकार की अन्य योजना का लाभ दिलाने हेतु मंडी सचिव को निर्देशित किया। उन्होंने समस्त मंडी अधिकारियों व कर्मचारियों को जनहित में तत्पर रहते हुए ईमानदारी के साथ समयबद्ध कार्य करने के लिए कहा।

इस दौरान क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक, खंड जयपुर महिपाल सिंह, सचिव, राजधानी कृषि उपज मंडी (अनाज) भगवान सहाय जाटवा सहित अन्य मंडी अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular