Sunday, April 6, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन, स्वास्थ्य सेवाओं के...

Rajasthan News: राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन, स्वास्थ्य सेवाओं के…

Rajasthan News: राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) फण्ड से 146.40 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशों की अनुपालना में जारी इस राशि से प्रदेश के राजकीय चिकित्सालयों व स्वास्थ्य केन्द्रों में सुृदृढ़ीकरण के विभिन्न कार्य कराये जायेंगे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने बताया कि स्वीकृत किये गए इस सीएसआर फंड से प्रदेश के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विभिन्न सेवाओं के सुदृढ़़ीकरण करने सहित स्वास्थ्य भवनों के रखरखाव, पेयजल व्यवस्थाओं संबंधित कार्य करवाये जा सकेंगे।

प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल श्रीमती नेहा गिरि ने बताया कि बीकानेर जिले में 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जयपुर प्रथम के 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हनुमानगढ़ जिला अस्पताल, जोधपुर जिला अस्पताल व शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, फिदसुर इत्यादि में स्वच्छता संबंधी शौचालयों के निर्माण, नवीनीकरण व रखरखाव इत्यादि कार्य करने हेतु राशि स्वीकृत की गयी है।

Rajasthan News: जिला आयोजन समिति की बैठक में आमजन के मुद्दों पर हुई चर्चा

उन्होंने बताया कि निगम द्वारा बालोतरा, डूंगरपूर श्री हरिदेव सामान्य चिकित्सालय, श्री गंगानगर जिला अस्पताल व प्रतापगढ में स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत उपकरण क्रय करने के लिये, जोधपुर जिला अस्पताल, टी.बी अस्पताल (क्षय रोग निवारण केन्द्र) जयपुर, सेटेलाईट अस्पताल आमेर, हनुमानगढ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दीपलाना, श्री गंगानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सादुलशहर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पदमपुर में भवनों की मरम्मत, रखरखाव व नवीनीकरण हेतु राशि स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार राजसमंद जिले के 05 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुद्ध पेयजल व्यवस्था हेतु आर.ओ. मशीन स्थापित करने के लिये राशि स्वीकृत की है। साथ ही निगम ने निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एक शिशु पालना गृह स्थापित करने हेतु भी राशि स्वीकृति की है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular