Rajasthan News: राजस्थान मदरसा बोर्ड के सचिव चेतन चौहान ने बताया कि राजस्थान मदरसा बोर्ड, जयपुर द्वारा पंजीकृत समस्त मदरसों में शिकायतों के निस्तारण हेतु “राजस्थान मदरसा बोर्ड आपके द्वार” नाम से हेल्पलाइन प्रारंभ की गई है।
यह हेल्पलाइन गत 17 अप्रैल से संपूर्ण प्रदेश में चालू है। उन्होंने बताया कि इस हेल्पलाइन का नंबर 9460881254 है और यह नंबर स्वयं उनका मोबाइल नंबर हैं। वे स्वयं उक्त शिकायतों को सुनेंगे तथा सम्बंधित कार्मिको को इसके निस्तारण हेतु प्रेषित करेंगे।
सीएम नायब सिंह सैनी ने एनसीआर क्षेत्र में नमो भारत कॉरिडोर परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
चेतन चौहान ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण हेतु उक्त हेल्पलाइन पर 24×7 एसएमएस एवं व्हाट्सएप के माध्यम से तथा [email protected] पर ईमेल कर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पंजीकृत मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता के आंकलन हेतु क्यूआर कोड के माध्यम से फीडबैक की सुविधा भी शुरू की गई है।