Sunday, April 6, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: जिला आयोजन समिति की बैठक में आमजन के मुद्दों पर...

Rajasthan News: जिला आयोजन समिति की बैठक में आमजन के मुद्दों पर हुई चर्चा

Rajasthan News: जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला आयोजन समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिला परिषद सभागार में आयोजित इस बैठक में समिति के सदस्य जनप्रतिनिधियों ने आमजन से जुड़े मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की।

बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दूदू में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 100 से ग्राम गुर्जरों की ढाणी एवं कोटखावदा के रूपाहेड़ी कलां काशीपुरा रोड से भगवतपुरा गांव तक सड़क निर्माण के प्रस्तावों को समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।

Rajasthan News: राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड की बैठक

बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिभा वर्मा, जिला आयोजन समिति के सचिव एवं मुख्य आयोजना अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद मीणा के साथ सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने शिरकत की।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular