Sunday, March 16, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: समग्र शिक्षा एवं पीएबी की वार्षिक कार्य योजना 2025-26 की...

Rajasthan News: समग्र शिक्षा एवं पीएबी की वार्षिक कार्य योजना 2025-26 की तैयारी बैठक

Rajasthan News: स्कूल शिक्षा साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा एवं पीएमश्री की वार्षिक कार्य योजना की परियोजना अनुमोदन बोर्ड (पीएबी) की बैठक 18 मार्च को दिल्ली में शिक्षा सचिव, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में आयोजित होगी। इसकी पूर्व तैयारी के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन शनिवार को शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में हुआ।

बैठक में शासन सचिव ने प्री पीएबी में सम्मलित किए गए कार्यों के साथ विशेष प्राथमिकता देते हुए वोकेशनल एजुकेशन, चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स (CWSN), आईसीटी इंस्टास्ट्रक्चर को वार्षिक कार्य योजना 2025-26 में शामिल करने के निर्देश दिए।

उन्होंने समस्त उपायुक्त को सभी डिमांड पर होने वाले खर्चों के डेटा को जल्द से जल्द अपडेट करने के निर्देश दिए। साथ ही, पैडिंग कार्यों को तुरंत निपटाने और आगामी एक्शन प्लान तैयार करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही, फंड ट्रांसफर एवं एक्सपेंडिचर के लिए एक गाइड लाइन बनाने की भी आवश्यकता जताई ताकि प्राथमिकता से आवश्यक कार्यों के लिए जांच एवं मॉनिटरिंग हो सके।

Rajasthan News: राज्य मंत्री शेखावाटी होली मिलन समारोह में हुए शामिल

बैठक में प्री प्राइमरी, निपुन भारत मिशन, क्वालिटी एजुकेशन, टीचर्स एजुकेशन, नेताजी सुभाष चंद्र आवासीय विद्यालय, आरटीई के तहत फीस रीइंबर्समेंट सहित बालिकाओं के लिए संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के बजट रिव्यू करने के साथ बालिकाओं को सभी निर्धारित लाभ एवं मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक व आयुक्त, समग्र शिक्षा राजस्थान श्रीमती अनुपमा जोरवाल, वित्त सलाहकार श्री सुशील शर्मा, उपायुक्त श्रीमती मोनिका बालारा, उपायुक्त श्रीमती ओम प्रभा, अधीक्षण अभियंता, समस्त उपनिदेशक एवं सहायक निदेशक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular