Wednesday, April 23, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: पहलगाम आतंकी हमला अमानवीय कृत्य- देवनानी

Rajasthan News: पहलगाम आतंकी हमला अमानवीय कृत्य- देवनानी

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को अमानवीय कृत्य बताया है। उन्होंने कहा है कि यह मानवता के सिद्धांतों पर कायराना प्रहार है।

उन्होंने कहा है कि इस कायराना हमले में जयपुर के नीरज उधवानी सहित अनेक लोगों की मृत्यु पीड़ादायक है। इस हमले में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति देवनानी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।

पहलगाम आतंकी हमले पर सीएम मोहन यादव ने कहा देंगे मुहंतोड़ जवाब, भोपाल में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता और भारतीय संस्कृति का विरोधी है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएँ भारत बरदाश्त नहीं करेगा। देवनानी ने बुधवार को स्वर्गीय नीरज उधवानी के चाचाजी श्री दिनेश से दूरभाष पर बात कर गहरा दुःख जताया। उन्होंने दिवंगत की आत्मशांति और शोक संतृप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular