Sunday, April 6, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर फील्ड में उतरे...

Rajasthan News: डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर फील्ड में उतरे अधिकारी

Rajasthan News: जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को फील्ड में मोर्चा संभाला। उपखण्ड अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों एवं तहसीलदार सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावासों, पीएम श्री विद्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही मौके पर जाकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत जारी कार्यों का भी निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर अपने उपखण्ड क्षेत्र के पीएम श्री विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था, साफ-सफाई, मिड डे मील की गुणवत्ता, खेल मैदान, शौचालय, कंप्यूटर लैब, वाचनालय सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कई पीएम श्री विद्यालयों में जारी निमार्ण कार्य की गुणवत्ता जांच भी की।

जिला कलक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने जिलें में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावासों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने छात्रावास में भवन की स्थिति, साथ सफाई, भोजन की गुणवत्ता, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं एवं इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्रा प्रवेश पंजिका, स्टाफ उपस्थिति पंजिका, राशन एवं रोकड़ पंजिका, भंडार पंजिका एवं मैस समिति बैठक पंजिका सहित अन्य पंजिकाओं एवं दस्तावेजों की जांच की। साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों से संवाद कर व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक भी लिया।

Rajasthan News: पंचायती राज मंत्री ने किया बाड़मेर गादान ग्राम पंचायत के भवन का उदघाटन

वहीं, अधिकारियों ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भी औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सा कर्मियों एवं सहित अन्य कार्मिकों की उपस्थिति, स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं, जांचों, चिकित्सकीय उपकरणों सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता की जांच की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में मौजूद मरीजों एवं तीमारदारों से संवाद कर फीडबैक भी लिया।

जिला कलक्टर के निर्देशों की अनुपालना में अधिकारियों ने मौके पर जाकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत जारी कार्यों का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। साथ ही, फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के फॉलोअप कैंप में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने निर्धारित प्रारूप में अपनी रिपोर्ट जिला कलक्टर को सौंपी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular