Tuesday, April 22, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: अजमेर में अब होगी सड़कों की एक एजेन्सी, एडीए को...

Rajasthan News: अजमेर में अब होगी सड़कों की एक एजेन्सी, एडीए को सौंपी जाएगी सभी सड़कें

Rajasthan News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर में सड़कों व नालों के विकास के लिए सख्त रूख अपनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि शहर की सभी सड़कों के रखरखाव एवं निर्माण के लिए एक ही एजेन्सी अजमेर विकास प्राधिकरण जिम्मेदार होगी।

इसके लिए जल्द प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति ली जाएगी। इसी तरह पिछले एक साल में बने सभी नालों और सड़कों की थर्ड पार्टी जांच होगी। कमियां मिलने पर संबंधित ठेकेदार और अफसरों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। शहर को विभिन्न सेक्टरों में बांटकर विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को अजमेर सर्किट हाऊस में बैठक लेकर शहर में सड़कों और नालों की स्थिति की समीक्षा की तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु, नगर निगम आयुक्त देशलदान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहर में अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, आरएसआरडीसी व अन्य एजेंसियों की सड़कें हैं। अलग-अलग एजेंसियों की सड़कें होने से रखरखाव एवं निर्माण को लेकर आपसी समन्वय की कमी आती है। ऐसे में सभी सड़कें एडीए को सौंपी जाए ताकि एक ही एजेन्सी होने से कामकाज में किसी तरह की परेशानी नहीं आए।

देवनानी ने शहर में नई बनी सड़कों को बार-बार तोड़े जाने पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आईजीएल एवं अन्य कंपनियां बिना किसी से परमिशन लिए सड़कों को खोदना शुरू कर देती है। अब अजमेर की किसी भी सड़क को खोदने के लिए नगर निगम आयुक्त की परमिशन ली जाएगी।

Rajasthan News: शेखावाटी को मिलेगा पर्याप्त पानी: मुख्यमंत्री शर्मा

उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि मित्तल अस्पताल से टेलीफोन एक्सचेंज तक सड़क के निर्माण कार्य को तेज किया जाए, डिवाईडर नियमानुसार बनाए जाए। उन्होंने इस सड़क पर टाटा पावर के पोल व लाईनों को शिफ्ट करने के लिए टाटा पावर लिमिटेड के सीईओ श्री पल्लव जैन को कहा कि मौके पर जाकर कार्यवाही शुरू करवाए।

विधानसभा अध्यक्ष ने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि पिछले एक साल में अजमेर शहर, खासकर अजमेर उत्तर में बनी सभी सड़कों व नालों की थर्ड पार्टी जांच करवाई जाए। जहां भी सड़कों व नालों में कमियां पाई जाती है, वहां संबंधित ठेकेदार और अफसरों की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाए।

गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब तक जितनी भी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है, उन्हें बारिश से पूर्व पूर्ण कर लें। नगर निगम को निर्देश दिए कि बारिश से पूर्व सभी प्रमुख नालों की सफाई हो ताकि बहाव अवरूद्ध होने के कारण पानी सड़कों पर नहीं आए। ऐलीवेटेड रोड़ के नीचे सड़क व ब्लॉक का निर्माण भी सही तरीके से करवाया जाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular