Rajasthan News: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में शनिवार 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह लोक अदालत राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर एवं जयपुर पीठ सहित प्रदेश के सभी अधीनस्थ न्यायालयों, राजस्व न्यायालयों, उपभोक्ता आयोगों एवं अन्य प्रशासनिक अधिकरणों में आयोजित होगी।
राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में इस लोक अदालत का शुभारंभ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस श्री चंद्रशेखर तथा राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ में राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष व उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में प्रातः 10 बजे किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से आमजन को एक अवसर प्रदान किया जाता है, जहां वे अपने विवादों को राजीनामा के माध्यम से शीघ्र, सरल और सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटा सकते हैं। इसके तहत राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में 4 सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की पीठों का गठन किया गया है, जहां 3170 लंबित प्रकरण निपटान हेतु रखे गए हैं। इसी प्रकार, जयपुर पीठ में भी 4 पीठों का गठन कर 1503 लंबित प्रकरणों को लोक अदालत हेतु संदर्भित किया गया है। इसी प्रकार अधीनस्थ न्यायालयों में भी प्रकरणों की सुनवाई हेतु 468 बेंचों का गठन किया गया है।
Rajasthan news: पालीघाट में घड़ियाल रियरिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री हरि ओम अत्रि ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति आमजन एवं पक्षकारों में काफी उत्साह है। पक्षकार स्वयं आगे बढ़कर अपने मामलों को लोक अदालत में लगवाने के लिए आ रहे हैं। साथ ही विद्वान अधिवक्तागण अपने स्तर पर पक्षकारों को अपने मामले राजीनामा के माध्यम से सुलझाने वाले इस सुलभ माध्यम को अपनाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।