Wednesday, April 30, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: राजस्थान में सबसे ज्यादा पर्यटन पहुंचा शेखावाटी में- उपमुख्यमंत्री दीया...

Rajasthan News: राजस्थान में सबसे ज्यादा पर्यटन पहुंचा शेखावाटी में- उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

Rajasthan News: प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सीकर के रामगढ़ स्थित ऐतिहासिक मोहर हवेली पहुंचकर हवेली में स्थित आर्ट गैलरी का अवलोकन किया।

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि रामगढ़ शेखावाटी को सीकर जिले में हेरिटेज सिटी और रामगढ़, फतेहपुर, मंडावा, नवलगढ़ सहित शेखावाटी रीजन को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित किया जा रहा हैं। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रामगढ़ में रुककर लगभग आधा दर्जन से अधिक हवेलियों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने रामायण से युक्त छतरियां, फ्रैंसको पेंटिंग भित्ति चित्र युक्त हवेली, हेरिटेज धरोहर का बारीकी से अवलोकन किया।

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि शेखावाटी में टूरिज्म बढ़ाने के लिए हमने पिछले बजट में घोषणा की थी, आज मैं रामगढ़ के दौरे पर आई हूं, रामगढ़ की हवेलियों के लिए भविष्य में क्या बेहतर कर सकते हैं ताकि जो हवेलियां बची हुई है, उनका संरक्षण करने के लिए क्या प्रावधान ला सकते हैं, इसके बारे में विचार किया जा रहा है।

Rajasthan News: भजनलाल शर्मा से केन्द्रीय कृषि मंत्री से की शिष्टाचार भेंट

उन्होंने कहा कि जो ऐतिहासिक हवेलियां है, उनकों चिन्हित करेंगे कि किन हवेलियों को हम संरक्षण कर उनकी मरम्मत करवा सकते हैं ताकि यहां और अधिक पर्यटक आ सके। उन्होंने बताया कि राजस्थान में इस साल सबसे ज्यादा टूरिस्ट शेखावाटी क्षेत्र में पहुंचे हैं, जल्द ही ऐसी कमेटी बनाई जाएगी ताकि इन सुंदर और ऐतिहासिक हवेलियों को बचाया जा सके जिससे इनके माध्यम से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवेलियों के रखरखाव और संरक्षण के लिए योजना के बारे में तैयारी की जायेगी, जिससे देश—विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि की जा सके।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular