Tuesday, April 15, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: ऊर्जा राज्य मंत्री ने बांसवाड़ा में ली अधिकारियों की बैठक

Rajasthan News: ऊर्जा राज्य मंत्री ने बांसवाड़ा में ली अधिकारियों की बैठक

Rajasthan News: ऊर्जा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हीरालाल नागर ने मंगलवार को बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले के बिजली विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के माध्यम से कमियों को दूर कर बिजली की पर्याप्त और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने टेढ़ी-मेढ़ी लाइनों को ठीक करने, कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने, आधारभूत संरचनाओं का ठीक प्रकार से रख – रखाव करने, कार्यों में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अधिकारी मुस्तैदी के साथ बिजली व्यवस्था का सुचारू संचालन करें। वे जीएसएस का नियमित निरीक्षण कर कमियों को दूर करें । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि गर्मी में सभी को पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो।

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप : विद्यार्थियों को समय पर मिले छात्रवृत्ति, मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश

उन्होंने कहा कि फोन नहीं उठाने और कार्यों में कोताही बरतने पर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो और सिस्टम ओवरलोड न हो, इसके लिए समुचित प्रबंध किए जाएं।

बैठक में बांसवाड़ा जिला प्रमुख रेशम मालवीया, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, समाजसेवी पूंजीलाल गायरी सहित जनप्रतिनिधि और बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular