Rajasthan News: राष्ट्रीय पिछडा आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल ने शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय छात्रावासों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
राष्ट्रीय पिछडा आयोग के सदस्य ने अलवर में राजकीय देवनारायण महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास एवं राजकीय अम्बेडकर छात्रावास अलवर तृतीय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान छात्रावास परिसर में साफ-सफाई सहित विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही अन्य सुविधाओं का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
Rajasthan News: थानागाजी में सुनी आमजन की परिवेदनाएं, अधिकारियों को समाधान का निर्देश
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अलवर यशार्थ शेखर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक लक्ष्मण सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।