Friday, August 15, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: जोधपुर में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, रेस्क्यू...

Rajasthan News: जोधपुर में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में सोमवार शाम मस्जिद के पास एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने लोगों को रेस्क्यू किया।

जोधपुर में मस्जिद के पास बने एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। घटना के वक्त मकान में करीब 12 लोग मौजूद थे। सूचना पाकर मौके पर दमकल की टीम पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी। मकान के अंदर अधिक आग फैलने की वजह से रेस्क्यू टीम को लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकांश लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, हादसे में तीन-चार लोगों के जख्मी होने की सूचना है।

मकान में एक छोटा बच्चा फंसा हुआ था, जिसे रेस्क्यू कर लिया गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर मौजूद एसीपी मंगलेश चुंडावत ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, कॉल के माध्यम से हमें सूचना प्राप्त हुई थी कि एक मकान में आग लगी है और एक परिवार उसमें फंसा हुआ है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार जारी है।

Rajasthan News: जोधपुर में गैस सिलेण्डर हादसा, सीएम शर्मा ने व्यक्त की शोक संवेदना

उन्होंने बताया, परिवार के कुछ सदस्य अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, कुछ और लोगों के अंदर होने की सूचना मिली है। अंदर अधिक मात्रा में लकड़ी के बुरादे और प्लाईवुड होने के बारे में पता चला है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, घर में कार्यक्रम था और गैस की एक टंकी लगी हुई थी। आग की वजह से टंकी में आग लग गई। जितनी भी महिलाएं थीं, वे कमरे में चली गईं। धुआं बढ़ने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। घटनास्थल पर तीन-चार बच्चे, महिलाएं और पुरुष मौजूद थे। कई लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular