Rajasthan News: राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने स्वामी लीला शाह सेवा समिति द्वारा आयोजित अठारहवें सामूहिक विवाह समारोह में पांच जोडों को आशीर्वाद और उपहार प्रदान किये।
उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सराहनीय कार्य है। इससे दहेज प्रथा जैसी कुरुतियों पर रोक लगती है। समाज के लोगों को ऐसे पुण्यवादी कार्य में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के 16 संस्कारों में विवाह भी एक संस्कार है। इस अवसर पर देवनानी ने नवविवाहित युगलों को उनके उज्ज्वल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
Rajasthan News: आरएएस भर्ती 2023 के द्वितीय साक्षात्कार चरण, अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र अपलोड
उन्होंने कहा कि संत लीला शाह ने समाज को नई दिशा दी। लोगों को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परोपकार के कार्य करने से जीवन सफल होता है। इस अवसर पर रवि नैयर, सूरज खत्री सहित समाज के गणमान्य नागरिक और नव विवाहित युगलों के परिजन मौजूद थे।