Saturday, April 19, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: बॉयोलॉजिकल पार्कों के निर्माण की प्रगति में तेजी लाने का...

Rajasthan News: बॉयोलॉजिकल पार्कों के निर्माण की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश

Rajasthan News: वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोडा ने राज्य बजट वर्ष 2024-25 तथा 2025-26 में घोषित जू/बॉयोलॉजिकल पार्क के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के लिए सचिवालय में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में राजस्थान के समस्त कार्यरत जू एवं बायोलॉजिकल पार्क के सुधार (नाहरगढ़, पुष्कर, बीकानेर) एवं नये प्रस्तावित जू एवं बायोलॉजिकल पार्क (अभेडा, अलवर, केहरानी, भरतपुर) के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। वर्ल्ड वाइड जू डवलपर्स द्वारा अलवर के केहरानी क्षेत्र में नवीन प्रस्तावित विश्व स्तरीय बॉयोलॉजिकल पार्क हेतु एक प्रजेन्टेशन दिया गया। इसके उपरांत बीकानेर, पुष्कर, अभेड़ा एवं नाहरगढ़ जू के संबंध में अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया।

एसीएस ने अभेडा जैविक उद्यान में किये गये विकास एवं प्रबंधन कार्यो की सराहना की । बीकानेर बॉयोलॉजिकल पार्क में विकास कार्यो की धीमी गति एवं वन्य जीवों के ट्रांसलोकेशन की कोई कार्य योजना तैयार नहीं होने पर मुख्य वन संरक्षक, बीकानेर एवं उप वन संरक्षक, बीकानेर से अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

एसीएस ने बॉयोलोजिकल पार्क में पौधारोपण को कम बताया तथा सभी अधिकारियों को नवीन जू/ बॉयोलॉजिकल पार्क में अधिक से अधिक पौधारोपण करने के निर्देश दिये । नये/निर्माणाधीन बॉयोलॉजिकल पार्क में जू एनिमल्स को अन्य राज्य या जिले से ट्रांसलोकेट करने हेतु समयबद्धता के साथ एनिमल एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिये । नये बॉयोलॉजिकल पार्क हेतु विशेषज्ञ एजेन्सी के से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनवाने के भी निर्देश दिये।

Rajasthan News: पुरालेखपाल प्रतियोगी परीक्षा-2024 3 अभ्यर्थी मुख्य सूची में सफल घोषित

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को जू के समस्त पहलू एन्क्लोजर निर्माण, पानी, छाया , हरियाली, साफ सफाई आदि के लिए तथा जू संचालन के संबंध में एक विस्तृत योजना तैयार कर इस माह के अन्त तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक श्री अरिजीत बनर्जी को सभी जू/बॉयोलॉजिकल पार्क के अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार निर्माण एवं विस्तार की कार्यवाही के लिए टाईमलाईन निर्धारित करने के लिए निर्देशित किया।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक शिखा मेहरा

बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक शिखा मेहरा, मुख्य वन संरक्षक, बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर एवं मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, जयपुर तथा सम्बन्धित उप वन संरक्षकगण मौजूद थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular