Rajasthan News: शासन सचिव, पशुपालन, गोपालन एवं मत्स्य विभाग, डॉ. समित शर्मा ने गुरुवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की। इस बैठक में पशुपालन और राज्य बीमा भविष्य निधि विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय पशु चिकित्सकों को भी आमंत्रित किया गया, ताकि योजना के सफल क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों का समाधान निकाला जा सके।
डॉ. शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीमा प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के लिए विभाग और बीमा कंपनी के बीच समन्वय को मजबूत किया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार पशुपालकों को आर्थिक संबल प्रदान करने और प्रदेश की पशुधन संपदा को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बैठक में ई-साइन संबंधित समस्याओं को दूर करने और क्यूआर कोड आधारित प्रमाण-पत्र जारी करने की व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, एसएसओ आईडी लॉगिन के माध्यम से पशु चिकित्सकों को उनके कार्यक्षेत्र में पंजीकृत पशुपालकों की सूची उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई, जिससे उन्हें बीमा प्रक्रिया में सुविधा मिलेगी।
Rajasthan News: जोधपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली पर जोर
राजस्थान पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जोबनेर एवं बीकानेर के कुलगुरुओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में पशुधन विकास की भावी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा भी की गई।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में इस योजना के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था, जिसके तहत 21 लाख पशुओं का निःशुल्क बीमा किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में अब तक 20.27 लाख पशुओं का पंजीकरण पूरा हो चुका है और चयनित पशुओं का बीमा किया जा रहा है। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में बीमा के दायरे को बढ़ाकर 42 लाख पशुओं तक ले जाने की योजना है।