Friday, May 2, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: कथा में भीड़ में महिलाओं की गैंग करती थी चेन-स्नैचिंग

Rajasthan News: कथा में भीड़ में महिलाओं की गैंग करती थी चेन-स्नैचिंग

Rajasthan News: जयपुर में दिनदहाड़े सड़कों पर चैन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। अब ऐसी घटनाएं धार्मिक आयोजनों के दौरान भी सामने आने लगी हैं। विद्याधर नगर इलाके में शिव महापुराण कथा के दौरान एक महिला गैंग द्वारा चोरी की साजिश रची जा रही थी, जिसे पुलिस ने समय रहते पकड़ लिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 27 महिलाओं सहित कुल 32 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

भीड़ में चोरी करती थीं महिलाएं

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह धार्मिक कार्यक्रमों और भीड़भाड़ वाली जगहों को निशाना बनाता था। महिलाएं हर बार अपना भेष और जगह बदलकर आभूषण जैसे चैन और मंगलसूत्र चुराती थीं। इन महिलाओं के पास न तो कोई पहचान पत्र होता था और न ही मोबाइल फोन, ताकि पकड़े जाने पर उनकी पहचान करना मुश्किल हो जाए। वे आपस में इशारों और सांकेतिक भाषा के जरिए संवाद करती थीं। जब किसी महिला से चैन या मंगलसूत्र छीनती थीं और कोई उन्हें पकड़ने की कोशिश करता, तो वह उल्टा शोर मचाकर खुद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मौके से भागने की कोशिश करती थीं।

पुलिस टीम की सतर्कता से पकड़ी गई गैंग

विद्याधर नगर स्टेडियम में चल रही कथा के दौरान संदिग्धों पर नजर रखने के लिए विशेष पुलिस टीम बनाई गई। यह टीम जयपुर उत्तर की डीसीपी राशि डोगरा हूड्डी, एसीपी बंजरंग सिंह शेखावत और शास्त्रीनगर डीसीपी शिवलालन गोयल के निर्देशन में बनी थी, जिसमें थाना अधिकारी रोहित ख्यालिया ने नेतृत्व किया। टीम ने सक्रिय निगरानी कर चोरी की योजना बना रहे लोगों को मौके से ही पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी कथा में श्रद्धालु बनकर पहुंचे थे और चोरी की योजना बना रहे थे। अब उनसे पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular