Rajasthan News: पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने शुक्रवार को थानागाजी में आमजन की परिवेदनाओं को सुना। इस दौरान व्यापार संघ, थानागाजी ने वन मंत्री से धार्मिक एवं व्यापार व्यवसाय के दृष्टिगत एलीवेटेड रोड को थैंक्यू बोर्ड से सरिस्का वाया भर्तृहरि होते हुए बनाए जाने की परिवेदना प्रस्तुत की।
रोहतक में डॉ. मंगल सेन मेमोरियल भवन के नाम से सामुदायिक केंद्र बनेगा
इस पर मंत्री शर्मा ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि उनकी मांग पर सकारात्मक तरीके से विचार करते हुए समुचित निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान आमजन के द्वारा विद्युत, पेयजल, सडक आदि आधारभूत आवश्यकताओं से संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई, जिस पर मंत्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष से समस्याओं के अविलम्ब समाधान करने के निर्देश दिये।