Saturday, April 26, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: सेरेब्रल पालसी रोग से ग्रसित बच्‍चों के लिए नि:शुल्‍क चिकित्‍सा...

Rajasthan News: सेरेब्रल पालसी रोग से ग्रसित बच्‍चों के लिए नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविर

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि विशेष योग्‍यजन राष्‍ट्र की पूंजी और धरोहर है। लोगों को इन्‍हें सम्‍मान देना चाहिए। परिवार, समाज और चिकित्‍सा के सहयोग से ही हम वातावरण को बदल सकते है।

उन्‍होंने कहा कि दिवयांग्‍ता अभिशाप नहीं है। यह चुनौती है। विशेष योग्‍यजन व्‍यक्ति में एक कमी के बावजूद दूसरी क्षमता अपार होती है, जिससे उनका जीवन उज्‍ज्‍वल बन सकता है। ऐसे बच्‍चों को प्‍यार, स्‍नेह, सम्‍मान, समझ, समर्पण और समान अवसर दिये जाने की आवश्‍यकता है।

डेराबस्सी में कार्यक्रम: CM नायब सिंह सैनी बोले- पंजाब में BJP सरकार बनने पर किसानों की सभी फसलें MSP पर खरीदी जाएंगी

देवनानी शनिवार को पंचायती राज संस्‍थान में शारदा शिक्षा एवं विकास समिति द्वारा आयोजित सेरेब्रल पालसी रोग ग्रसित विशेष योग्‍यजन बच्‍चों के उपचार हेतु आयोजित नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविर और संगोष्ठि को सम्‍बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विशेष योग्‍यजन बच्‍चों को मुख्‍यधारा में लाने की आवश्‍यकता है, ताकि उन्‍हें आत्‍मनिर्भर बनाया जा सके। इस पुण्‍यदायि कार्य में प्रत्‍येक व्‍यक्ति को सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। समारोह को डॉ. तरल नागदा, वैध गोपेश बंसल और नीलम शर्मा ने भी सम्‍बोधित किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular