Wednesday, April 16, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: दक्षिणी पश्चिमी कमांड का स्थापना दिवस समारोह आयोजित

Rajasthan News: दक्षिणी पश्चिमी कमांड का स्थापना दिवस समारोह आयोजित

Rajasthan News: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सोमवार को दक्षिणी पश्चिमी कमांड के 21 वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया। उन्होंने इस दौरान इस कमांड द्वारा किए जा रहे देश की सुरक्षा के लिए सेन्य कार्यों की सराहना की तथा कहा कि सीमाओं पर सैनिक माँ भारती के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करते हैं।

राज्यपाल बागडे ने कहा कि भारतीय सेना सात कमांडों में विभाजित है। उत्तरी, पश्चिमी, दक्षिणी, पूर्वी, मध्य, दक्षिण पश्चिमी और सेना प्रशिक्षण कमान। सभी कमांड की विशिष्ट ज़िम्मेदारियाँ और संचालन क्षेत्र हैं। इसीलिए भारत की इस सेना कमांड को सप्त शक्ति कमांड कहा जाता है।

Rajasthan News: बालिका छात्रावास हेतु 50 लाख रूपये की घोषणा, ई-लाइब्रेरी भी बनेगी

उन्होंने कहा कि सेना के कमांडों अपने लिए नहीं देश के लिए लड़ते हैं। सैनिक हमारे देश की सीमाओं के सजग प्रहरी ही नहीं हैं, वे त्याग और समर्पण के भी प्रतीक हैं। आरम्भ में राज्यपाल बागडे द्वारा माँ भारती के लिए बलिदान हुए सैनिको को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular