Rajasthan news: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोलहवीं विधानसभा वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया है। इनमें नियम समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, महिलाओं एवं बालकों, पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति व जनजाति, अल्पसंख्यकों, पर्यावरण, पंचायतीराज, याचिका, विशेषाधिकार, पुस्तकालय व सरकारी आश्वासन तथा सामान्य प्रयोजनों से जुड़ी समितियाँ शामिल हैं।
नियम समिति का सभापति वासुदेव देवनानी को बनाया गया है। सदस्य के रूप में वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, राजेन्द्र पारीक, प्रताप लाल भील सहित अन्य नेता नामित किए गए हैं।
प्रश्न एवं संदर्भ समिति का नेतृत्व संदीप शर्मा करेंगे। सदस्यों में गोपीचंद मीणा, हरीश चौधरी, सुरेश मोदी, मुकेश भाकर समेत 12 विधायक शामिल हैं। महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति की अध्यक्ष कल्पना देवी होंगी। इसमें सिद्धि कुमारी, शोभारानी कुशवाह, दीप्ति माहेश्वरी समेत 12 सदस्य हैं। पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण समितियों के सभापति क्रमशः केसाराम चौधरी, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और फूल सिंह मीणा बनाए गए हैं।
Rajasthan News: विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सामूहिक विवाह समारोह में दिया आशीर्वाद
गृह व पंचायतीराज से जुड़ी समिति के अध्यक्ष हरिसिंह रावत होंगे, जबकि पुस्तकालय व सरकारी आश्वासन समिति का नेतृत्व जितेन्द्र कुमार गोठवाल को सौंपा गया है। याचिका एवं सदाचार समिति के अध्यक्ष कैलाश चन्द वर्मा, विशेषाधिकार समिति के नरेंद्र बुडानियां और अल्पसंख्यकों व पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डॉ. दयाराम परमार होंगे। सामान्य प्रयोजनों की समिति में अध्यक्ष देवनानी के साथ भजन लाल शर्मा, टीकाराम जूली, कालीचरण सराफ, कल्पना देवी, डॉ. मेघवाल सहित कुल 17 सदस्य नियुक्त किए गए हैं।