Monday, April 7, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: वन मंत्री ने जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना

Rajasthan News: वन मंत्री ने जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना

Rajasthan News: संजय शर्मा ने शनिवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर उनके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में जिलेभर से आए 125 परिवादियों ने अपनी परिवेदनाएं दी।

जनसुनवाई में पेयजल, परिसीमन, स्थानांतरण, पुलिस, अतिक्रमण आदि की परिवेदनाएं प्रमुख रही, जिस पर मंत्री श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष से निर्देश दिये कि परिवेदनाओं का गुणवत्ता के साथ त्वरित निराकरण करें तथा जो परिवेदना जयपुर से संबंधित है उनका भी निस्तारण समयबद्ध रूप में करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि अतिक्रमण से संबंधित परिवेदनाओं को गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य आमजन को तत्काल राहत प्रदान कर उनको मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में आमजन को पेयजल हेतु परेशानी का सामना नहीं करने पडे इसके लिए विधायक निधि की सम्पूर्ण 5 करोड रूपये की राशि अलवर शहर की जनता की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए समर्पित की गई है।

Rajasthan News: डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर फील्ड में उतरे अधिकारी

इस निधि से 39 बोरिंग करवाई गई हैं तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं जलदाय मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी से आग्रह कर शहर के दूरस्थ क्षेत्रों में पानी पहुंचाने एवं शहर की बडी टंकियों को भरने के लिए 60 बडी बोरिंग स्वीकृत कराई गई है जिनके वर्क ऑर्डर जारी किए जाकर उन पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा पेयजल प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार के कंटीजेंसी प्लान के तहत टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कराई जा रही है।

इसके उपरान्त वन राज्य मंत्री ने सर्किट हाउस में अपने नियमित पौधा लगाने के संकल्प के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में फरियादी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular