Rajasthan News: राजस्थान के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने सोमवार को बाड़मेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड का दौरा किया और डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता एवं शुद्धता को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंत्री कुमावत ने दुग्ध उत्पादन, उत्पाद निर्माण, विपणन एवं बिक्री से जुड़ी प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के विजन के अनुरूप “सरस” ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।
अखिलेश यादव के आरोपों पर UP के डीजीपी प्रशांत कुमार बोले-जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग न फैलाएं अफवाह
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन सरस उत्पादों की मांग अधिक है, उनका उत्पादन बढ़ाया जाए और गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। साथ ही विभागीय बजट घोषणाओं को समयबद्ध ढंग से लागू करते हुए पशुपालकों को अधिकतम राहत पहुंचाने के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
निरीक्षण के दौरान चौहटन विधायक श्री आदूराम मेघवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।