Rajasthan News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने राजस्थान में पर्ची की सरकार होने की बात कही।
राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, इतने दिन से मैं कहता आया हूं कि राजस्थान में पर्ची की सरकार है। अब भाजपा के आलाकमान ने भी मान लिया कि यहां पर पर्ची की सरकार है। मुख्यमंत्री और मंत्रियों को गुजरात में बुलाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि सरकार कैसे चलाई जाती है। ऐसे में हमारी बात प्रमाणित हुई कि राजस्थान में पर्ची मुख्यमंत्री थे, न कि प्रशिक्षित। वह सरकार चलाने में माहिर नहीं हैं।
उन्होंने आगे कहा, केवल किसी को हटाने के लिए किसी को थोपा गया था। उसका खामियाजा राजस्थान की जनता डेढ़ साल से भुगत रही है। ऐसी सरकार हमने पहले कभी नहीं देखी।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर डोटासरा ने कहा, केंद्र सरकार लगातार कहती आई थी कि उन्होंने आतंकवाद के ठिकानों का सफाया कर दिया है, ऐसे में यह आतंकी कहां से आ गए। उन्होंने केंद्र सरकार के समर्थन की बात करते हुए कहा, आतंकियों का सफाया करने के लिए सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसके साथ समर्थन में खड़े हैं।
Rajasthan News: शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्थान मदरसा बोर्ड चला रहा हेल्पलाइन
उल्लेखनीय है कि पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए। इन फैसलों में सिंधु जल समझौता को तत्काल प्रभाव से रद्द करना, अटारी-वाघा बॉर्डर बंद करना, भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने और सभी तरह के आयात-निर्यात पर रोक लगाना शामिल है। वहीं, अब भारत सरकार ने 7 मई को देशभर में व्यापक मॉक ड्रिल की तैयारी की है।