Thursday, March 13, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: सीएम शर्मा ने अजमेर को दिया तोहफा, होगा सौन्दर्यीकरण

Rajasthan News: सीएम शर्मा ने अजमेर को दिया तोहफा, होगा सौन्दर्यीकरण

Rajasthan news: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान अजमेर जिले को कई सौगातें दी हैं। अजमेर शहर में प्रवेश द्वार जयपुर रोड से अम्बेडकर सर्किल तक मार्ग का सौन्दर्यीकरण होगा। चाचियावास में अटल आवासीय योजना एवं पृथ्वीराज नगर में विकास कार्य होंगे। राजकीय संग्रहालय में विकास कार्य कराए जाएंगे। जिले का पीसांगन कस्बा अब नगरपालिका बनाया गया है। केकड़ी क्षेत्र में 40 करोड़ रूपए की सड़क सहित कई अन्य घोषणाएं की गई है।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा पर अजमेर जिले से संबंधित कई घोषणाएं की गई है। बजट वर्ष 2025-26 के संबंध में वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने अजमेर जिले के विकास के लिए कई घोषणाएं की है।

·हरपुरा-खुमारिया-हिंगोनिया-लल्लाई-भाटोलाव-सरवाड-जडाना-खंगरा-सातोलाव-खिरियां खुर्द-नागोला तक 40 करोड़ रूपए की लागत से एमडीआर (मेजर डिस्टि्रक्ट रोड़) निर्मित की जाएगी।
·पृथ्वीराज नगर, अटल आवासीय योजना तथा चाचियावास योजनाओं में सड़क, पार्क एवं अन्य निर्माण कार्य करवाए जाने प्रस्तावित है।
·खोड़ा गणेशजी रोड़ पर 94 आवासों का निर्माण करवाया जाएगा।
·किशनगढ़ एयरपोर्ट के उन्नयन का कार्य भी प्रस्तावित किया गया है।
·अजमेर सहित विभिन्न शहरों में राजस्थान पर्यटक विकास निगम (आरटीडीसी) की सम्पतियों को निजी क्षेत्र के सहयोग से कार्यशील बनाया जाना प्रस्तावित है।

Rajasthan News: बजट घोषणाओं से प्रदेश होगा पेयजल क्षेत्र में आत्मनिर्भर

·राजकीय संग्रहालय एवं किले के संरक्षण, जीर्णोंद्धार तथा उन्नयन संबंधी कार्य किए जाएंगे।
·अजमेर शहर के प्रवेश द्वार से लेकर अम्बेडकर सर्किल तक सड़क मार्ग एवं विभिन्न चौराहों का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा।
·आम्बा, खानपुरा से दौराई के बीच, नाथूवाला रावतों के कुएं के पास एनिकट एवं कॉजवे जीर्णाेद्धार तथा मरम्मत व अजयसर के तालाबों की मरम्मत का कार्य 10 करोड़ की लागत से होगा।
·पीसांगन में नवीन नगरपालिका का गठन किया जाएगा।
·नसीराबाद में जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता का कार्यालय स्थापित होगा।
·राजस्व अपीलीय न्यायालय (कैम्प कोर्ट) केकड़ी में स्थापित होगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular