Sunday, April 13, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: राजस्थान में कोई कानून-व्यवस्था बिगाड़ेगा तो उसका जवाब दिया जाएगा...

Rajasthan News: राजस्थान में कोई कानून-व्यवस्था बिगाड़ेगा तो उसका जवाब दिया जाएगा : मंत्री जोगाराम पटेल

Rajasthan News: राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को अजमेर दरगाह के सचिव सरवर चिश्ती के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने वक्फ बिल के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करने की धमकी दी थी। जोगाराम पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर कोई सड़क पर उतरेगा और प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बिगाड़ेगा, तो उसका जवाब दिया जाएगा।

दरअसल, अजमेर दरगाह के सचिव सरवर चिश्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हाल ही में संसद से पास हुए वक्फ (संशोधन) बिल, 2025 के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन करने के लिए मुस्लिम समाज का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि 99 प्रतिशत मुसलमान बिल के विरोध में हैं। यह एक राजनीतिक मुद्दा बना दिया गया है। इसके साथ ही सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। अब शेरवानी उतारने का वक्त आ गया है। उनके अनुसार, पिछले 11 साल से वे जुल्म सह रहे थे, अब मुसलमान सड़कों पर उतरेंगे।

सरवर चिश्ती के बयान पर मंत्री जोगाराम पटेल ने पलटवार करते हुए कहा, ज्यादातर मुस्लिम इस बिल के समर्थन में हैं। कई मुस्लिम लोगों ने वक्फ (संशोधन) बिल, 2025 के लागू होने के बाद मेरा स्वागत भी किया है और इस पर खुशी भी जताई है। वह 99 प्रतिशत वाला आंकड़ा कहां से लेकर आए हैं, मुझे नहीं मालूम।

Rajasthan News: परिसीमन एवं वार्ड पुनर्गठन प्रस्तावों पर 17 अप्रैल तक आपत्तियां प्रस्तुत करे

विधेयक के खिलाफ सड़क पर उतरकर लड़ाई करने को लेकर मंत्री ने कहा, किसी भी चीज का विरोध करना उनका हक है। अपनी लड़ाई लड़ना भी उनका हक है। वह अपना विरोध सुप्रीम कोर्ट में जाकर दर्ज करवा सकते हैं। रिट पिटीशन फाइल कर सकते हैं। लेकिन अगर सड़क पर किसी तरह के लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की स्थिति पैदा होती है, तो इसका जवाब देना बखूबी आता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular