Sunday, March 30, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: जाली बिलों से कर चोरी के मामलों में सीए अंकित...

Rajasthan News: जाली बिलों से कर चोरी के मामलों में सीए अंकित जैन गिरफ्तार

Rajasthan News: बिना किसी माल अथवा सेवा की सप्लाई किये केवल बिल जारी करते हुए 10.05 करोड़ रूपये की फेक आईटीसी जनरेट एवं यूटिलाइज करने के आरोप में अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन), राज्य कर, प्रवर्तन शाखा—तृतीय ने मैसर्स के सी जैन एंड एसोसिएट्स के डायरेक्टर अंकित जैन को बुधवार को गिरफ्तार किया है।

विशेष आयुक्त (प्रवर्तन) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) शिशुपाल सिंह के पर्यवेक्षण में मनीष बक्षी, संयुक्त आयुक्त, वृत-ए, प्रवर्तन शाखा-तृतीय, जयपुर के नेतृत्व में कृष्ण कुमार स्वामी, सहायक आयुक्त द्वारा अंकित जैन को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Punjab News: पंजाब बजट 2025-2026 राज्य के सर्वांगीण विकास को और गति देगा

शिशुपाल सिंह ने बताया कि अंकित जैन द्वारा अपने कुछ क्लाईन्टस की फर्मों के रिटर्नस भरने के कार्य को राजस्व हानि की मंशा से दुरूपयोग करते हुए फेक सप्लाई अर्थात बिना किसी वास्तविक माल अथवा सेवा की सप्लाई के केवल फेक इनवॉइस जारी करते हुए फेक आईटीसी जनरेट एवं यूटिलाइज कर राजस्व की सदोष हानि की है। जिसके एवज में कमीशन प्राप्त किया जाकर मिथ्या आगत कर का लाभ पहुंचाया एवं कमीशन प्राप्त किया जाकर करापवंचन किया।

सहायक आयुक्त हेमन्त चंचल, राज्य कर अधिकारी हेमन्त कुमार शर्मा, संजय चौधरी, प्रदीप कुमार एवं कर सहायक दिनेश कुमार सैनी टीम में शामिल रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular