Monday, April 28, 2025
Homeराजस्थानRajasthan news: पालीघाट में घड़ियाल रियरिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी

Rajasthan news: पालीघाट में घड़ियाल रियरिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी

Rajasthan news: वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि घड़ियाल संरक्षण की दृष्टि से प्रदेश के पालीघाट, सवाई माधोपुर में घड़ियाल रियरिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस केंद्र में घड़ियाल के अण्डों को नदी के आसपास के क्षेत्रों से उठाकर इन्क्यूबेशन पिट में रख कर उनका पालन किया जाएगा तथा उसके बाद उन्हें नदी में छोड़ा जाएगा।

उन्होंने बताया कि नदी में छोड़ने से पूर्व इन घड़ियालों की टैगिंग की जाएगी, ताकि इनकी जीवितता की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा सके।

Punjab news: कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह ने नशा उन्मूलन पर बैठक की

वन राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से रणथम्भौर में गेस्ट हाउस संचालित करने के संबंध में परीक्षण करवा कर वित्तीय उपलब्धता के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

इससे पहले विधायक श्री जितेंद्र कुमार गोठवाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में वन राज्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 2025-26 की बजट घोषणा के बिंदु संख्या 129 के सब बिंदु 2 के अनुसार घड़ियाल संरक्षण की दृष्टि से सवाई माधोपुर में पालीघाट के निकट घड़ियाल रियरिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा। आगामी वित्तीय 2025 -26 में घोषणा के अनुरूप में कार्य करवाया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular