Thursday, May 8, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए ऑपरेशन अभ्यास को लेकर...

Rajasthan News: आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए ऑपरेशन अभ्यास को लेकर प्रशासन सतर्क

Rajasthan News: जोधपुर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सभागार में ऑपरेशन अभ्यास को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संभावित आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला स्तर पर तैयारियों की समीक्षा करना और आमजन, संस्थानों एवं संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा.निर्देश प्रदान करना था।

बैठक में जिला कलक्टर श्री अग्रवाल ने बताया कि बीते 24 घंटों में घटनाक्रम में उल्लेखनीय परिवर्तन हुआ है जिससे यह अभ्यास और अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों से स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा या आकस्मिक स्थिति में हमारा रेस्पॉन्स तत्कालए संगठित और प्रभावी होना चाहिए।

’ब्लैकआउट के दौरान करें ये जरूरी कार्य’

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि ब्लैकआउट की स्थिति में नागरिकों को अत्यंत सक्रिय रहना होगा। उन्होंने कहा कि सायरन बजने पर सतर्क हो जाएं, यदि रात्रिकालीन सायरन बजता है तो नींद में भी सतर्क हो जाएं, शीघ्र शेल्टर लें। प्रकाश स्रोत पूरी तरह बंद रखें, घर की सभी लाइट, इनवर्टर और अन्य विद्युत उपकरण तत्काल बंद करें। जब तक क्लियरेंस या दूसरा सायरन न बजे तब तक पूर्ण अंधकार बनाए रखें।

Rajasthan News: सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, हवाई हमले की सूचना पर दिखा क्विक रेस्पॉन्स

कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दो चरणों में सायरन बजाने की व्यवस्था की गई है। प्रथम सायरन दो से ढाई मिनट तक बजेगा, द्वितीय सायरन जब तक न बजे, तब तक कोई प्रकाश स्रोत चालू नहीं किया जाए।

बैठक में जिला कलक्टर ने सभी विभागों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में साझा की गई जानकारी को अपने क्षेत्र, संस्थानों एवं समुदायों में अवश्य प्रसारित करें ताकि प्रत्येक नागरिक सतर्क एवं सुरक्षित रह सके। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयए शैक्षणिक संस्थान, गैर.सरकारी संगठन एवं अस्पतालों को आवश्यक संसाधनों के साथ तैयार रहना होगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular