Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य सरकार के कार्मिकों के कल्याण के लिए संकल्पित हैं। राज्य बजट में इस सम्बंध में अनेक घोषणाएं की गई तथा इनकी समयबद्ध पालना भी सुनिश्चित की गई।
इसी भावना के साथ सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन 1 अप्रेल, 2025 को अतिरिक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक, सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, कैमरामेन और वरिष्ठ छायाकारों की अन्तिम वरिष्ठता सूची जारी कर दी है।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त श्री सुनील शर्मा ने बताया कि समय पर अन्तिम वरिष्ठता सूची जारी होने से विभाग में कार्मिकों की नियमित पदोन्नति सुनिश्चित हो रही है। नई सरकार के गठन के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस सम्बंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसकी पालना में यह कार्यवाही की गई है।
Punjab News: मोगा पुलिस ने तस्करी को रोकने के लिए लगाए निगरानी कैमरे
विभाग के कार्मिकों में इस बारे में जबर्दस्त उत्साह है और उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे ज्यादा प्रसन्नता की कोई बात नहीं हो सकती कि कर्मचारी हितैषी यह सरकार हमें परिवार का अभिन्न अंग मानती है ।