Saturday, May 17, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News : संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक सीधी भर्ती परीक्षा के लिए...

Rajasthan News : संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक सीधी भर्ती परीक्षा के लिए 35 केन्द्र बनाए गए

जयपुर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आगामी 18 मई को संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। जयपुर में परीक्षा के लिए 35 केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें 9 हजार 69 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (जयपुर शहर-पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। वहीं परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 13 उप समन्वयक एवं 7 उड़नदस्तों की नियुक्ति की गई है।

उन्होंने बताया कि जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।

परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular