Saturday, January 17, 2026
Homeराजस्थानRajasthan News : 3 दिन के भीतर राज्य में होगी 33 हजार...

Rajasthan News : 3 दिन के भीतर राज्य में होगी 33 हजार मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति

Rajasthan News :  केन्द्रीय उर्वरक सचिव रजत कुमार मिश्र ने सोमवार को प्रदेश में यूरिया की उपलब्धता एवं निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के हेतु राज्य के विभागीय अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक ली। राज्य के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल भी बैठक में उपस्थित रही।

बैठक में केन्द्रीय सचिव ने कहा कि राजस्थान में यूरिया की किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य में दिसंबर के प्रथम सप्ताह में 40 रैक यूरिया की आपूर्ति हेतु प्रस्ताव आया है। जिसमें कुल 1 लाख 8 हज़ार मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति हो जाएगी।

बैठक में राज्य में रबी सीजन के लिए यूरिया की मांग, उपलब्ध स्टॉक, वितरण व्यवस्था तथा परिवहन से जुड़ी प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रमुख शासन सचिव ने केन्द्र से दिसंबर माह एवं शेष आपूर्ति मांग 3 लाख 80 हजार मीट्रिक टन की जगह 4 लाख 76 हजार मीट्रिक टन की आपूर्ति हेतु आग्रह किया। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर तक यूरिया की 9 रैक परिवहन में तथा तीन रैक अंदर लोडिंग में है। 33 हजार मीट्रिक टन की आगामी तीन दिवस के भीतर यूरिया की आपूर्ति पूर्वी राजस्थान सहित यूरिया की अधिक मांग वाले सभी क्षेत्रों में कर दी जाएगी।

RELATED NEWS

Most Popular