Tuesday, April 15, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सप्ताह में 314 कार्रवाई, 152...

Rajasthan News: अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सप्ताह में 314 कार्रवाई, 152 वाहन जब्त

Rajasthan News: खान विभाग द्वारा अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ प्रदेशभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 2 अप्रेल से 8 अप्रेल के दौरान अवैध खनन, खनिज परिवहन और खनिज भण्डारण के खिलाफ 314 कार्रवाई को अंजाम देते हुए 152 वाहन मशीनरी जब्त की है। इस दौरान समूचे प्रदेश में 24 हजार 461 टन से अधिक अवैध भण्डारित खनिज जब्त किया गया है वहीं अलग अलग पुलिस थानों में 43 एफआईआर दर्ज कराई गई है और 26 गिरफ्तारी हुई है।

खान विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 2 अप्रेल को खान विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करने के निर्देशों में कार्रवाई जारी हैं। मुख्यालय स्तर पर अतिरिक्त निदेशक विजिलेंस श्री पीआर आमेटा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

निदेशक माइंस श्री दीपक तंवर ने बताया कि समूचे प्रदेश से अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान 4 करोड़ 30 लाख रुपए के जुर्माने के साथ ही 1 करोड़ 89 लाख 44 हजार रुपये वसूल कर राजकोष में जमा कराये गये हैं।

गत 7 दिवस में की गई कार्रवाई में खनि अभियंता ब्यावर जगदीश मेहरावत ने प्रदेश में सर्वाधिक 7513 टन अवैध भण्डारित खनिज को जब्त किया है। कुल 9 कार्रवाई में 92 लाख 16 हजार का जुर्माना लगाया है।

एमई उदयपुर आसिफ अंसारी ने प्रदेश में सर्वाधिक 30 कार्रवाइयां की है। एमई चित्तोड सिद्धिकी ने सर्वाधिक 33 लाख 82 हजार की जुर्माना वसूला है। एमई बूंदी द्वितीय सहदेव सहारण ने 4893 टन खनिज जब्त किया है, एएमई बारां भंवर लाल लबाना ने 2316 टन अवैध भंडारित खनिज जब्त व 13 लाख 49 हजार की जुर्माना राशि वसूली है।

PM मुद्रा योजना के दस साल : यूपी के 47 लाख लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए मिला बिना गारंटी ऋण

अतिरिक्त निदेशक मुख्यालय व उदयपुर महेश माथुर के मार्गदर्शन में उदयपुर में सर्वाधिक कार्रवाई की गई है। एसएमई उदयपुर एसपी शर्मा की टीम ने कार्यक्षेत्र में 66 कार्रवाई, 1729.99 टन खनिज जब्ती, 10 एफआईआर, 8 गिरफ्तारी और 18 वाहन जब्त किये हैं। उदयपुर के बाद सर्वाधिक कार्रवाई अतिरिक्त निदेशक योगेन्द्र सिंह सहवाल व एसएमई देवेन्द्र गौड की टीम ने अपने कार्यक्षेत्र में 49 कार्रवाई करते हुए 2702.5 टन खनिज जब्ती, 36.664 लाख जुर्माना, 34.96 लाख का जुर्माना वसूली, 10 एफआईआर, 5 गिरफ्तारी और 52 वाहन मशीनरी जब्त किये हैं।

एसएमई भीलवाड़ा ओपी काबरा की टीम में एमई भीलवाड़ा महेश शर्मा, बिजोलिया प्रवीण अग्रवाल, चित्तोड सिद्धीकी और निम्बाहेडा में 39 कार्रवाई में 938 टन खनिज जब्ती, 30.528 लाख का जुर्माना, 34.348 लाख का जुर्माना वसूली, 5 एफआईआर और 11 वाहन मशीनरी जब्त की है। एसएमई कोटा अविनाश कुलदीप की टीम ने क्षेत्र में 30 कार्रवाई कर 7343 टन खनिज जब्ती, 107 लाख से अधिक का जुर्माना, 21 लाख से अधिक का जुर्माना वसूली की गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular