Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देश पर राज्य कर्मचारियों की 01 अप्रेल, 2025 को 22535 राज्य बीमा पॉलिसियां परिपक्व हुईं, जिनके ऑनलाइन प्राप्त दावों का विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान में शत-प्रतिशत निस्तारण कर लगभग 2389.37 करोड़ रु. का भुगतान बीमादारों के बैंक खातों में सीधे ही स्थानांतरित करने की कार्यवाही की गई है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की संयुक्त निदेशक (जनसम्पर्क एवं मुख्यालय) निफिया चौधरी ने बताया कि वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा ने विभाग के जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण एवं सचिवालय कार्यालयों में परिपक्वता के कुल 3159 ऑनलाइन प्राप्त दावों का पूर्ण निस्तारण करते हुय ‘कम्प्यूटर की’ प्रेस कर ऑनलाइन भुगतान अग्रेषित किया एवं विभाग द्वारा किए गये कार्यों की प्रशंसा की।
शासन सचिव नवीन जैन ने एसीएस को राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों और नवाचारों तथा प्राप्त उपलब्धियों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।
Rajasthan News: कार्मिकों की वरिष्ठता सूची जारी होने से मिला उपहार
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की निदेशक हेमपुष्पा शर्मा एवं संयुक्त शासन सचिव वित्त (बीमा) धनलाल शेरावत ने अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस सफलता के लिए धन्यवाद देते हुए भविष्य में किए जाने वाले कार्यों व अभियानों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।